चंडीगढ़ (संवाद टाइम्स)। चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बांगिया व संयोजक सुनील यादव ने अवैध एंबुलेंस पर लगाम कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंडीगढ़ और जिला परिवहन अधिकारी को शिकायत कर इन पर प्रतिबंध लगाने, किराया निश्चित करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच को संबधित थानों में मार्क कर जांच शुरू करने का आश्वासन दिया गया है दल के प्रधान बांगिया ने बताया कि कई एम्बुलेंस विभागीय नियमों का पालन नहीं कर रही है। कई प्राइवेट अस्पताल में जो एम्बुलेंस अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे मरीजों के परिजनों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
एंबुलेंस की फिटनेस के लिए स्वास्थ्य विभाग की चेक लिस्ट के अनुसार मानक पूरे होने जरूरी हैं और अस्पताल द्वारा संचालन का लेटर या संबंद्धता का किसी भी प्रकार का कागज होना जरूरी है ताकि एंबुलेंस संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। परन्तु शहर के बड़े अस्पतालों में दौड़ रहीं अवैध सीएनजी किट से लैस यह एंबुलेंस कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकती हैं। यह सब केवल कुछ हजार रुपये बचाने के चक्कर में किया जा रहा है। सीएनजी एंबुलेंस मरीजों को साथ ले कर ही फिलिंग स्टेशन पर जा रही है जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है ।