चंडीगढ़ । मुम्बई में अपनी शानदार सफलता और यूएसए में व्यापक लोकप्रियता के बाद गुरुवार को सेक्टर 17 में चंडीगढ़ का पहला हाॅट योगा स्टूडियो खुला। चंडीगढ़ में वेलनेस डेस्टिनेशन को नया आयाम देते हुये मंदीप हाॅट योगा स्टूडियो ने हठ, अष्टांग, विन्यास और रिदमेटिक योग पर आधारित 25 आसन प्रोग्राम को विशेष रुप से तैयार किया है। स्टूडियो का शुभारंभ 90 के दशक के बॉलीवुड अभिनेता व वर्तमान में निदेशक दीपक तिजोरी ने योगा एक्सपर्ट मंदीप कौर संधू और जानी मानी अदाकार गुरप्रीत चड्ढा की मौजूदगी में किया।
नवनिर्मित स्टूडियो एक हजार वर्ग फीट में फैला है जिसमें प्रत्येक सेशन में 25 प्रतिभागी पर्याप्त स्थान के साथ आराम से आसन कर सकते हैं। मंदीप हाॅट योगा को विशेष रूप से ‘मेल्टिंग चैंबर्स‘ के साथ डिजाइन किया गया है जो कि 41 डिग्री तापमान के साथ 40 फीसदी उमस का आभास प्रदान करवाता है। यह कृत्रिम वातावरण शरीर को बेहतरीन वर्कआउट देने के लिये ही तैयार किया गया है। बिक्रम योग कॉलेज आफ इंडिया के तहत प्रशिक्षित ट्रैंड इंस्ट्रक्टर द्वारा विकसित इस सीक्वेंस को शरीर की मांसपेशियों, लिगामेंट्स, नसों और अंगों के हर हिस्से को सक्रिय करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये सेशन शांत और बेहतर रोशनी वाले वातावरण में लचीलेपन, डिटोक्सिफिकेशन और सुरक्षित स्ट्रैचिंग को बढ़ावा देते हैं। प्रत्येक 75 मिनट की क्लास की अगुवाई यूएसए और आस्ट्रेलिया के सर्टिफाईड इंटरनेशनल ट्रैनर्स द्वारा किया जा रहा है जो कि ग्लोबल स्टैंडर्ड पर आधारित एक प्रीमियम लर्निंग एक्सपीरियंस प्रदान करवायेंगें। उद्घाटन सत्र के अवसर पर बोलते हुये मंदीप हाॅट योगा स्टूडियो के मैनजिंग पार्टनर विक्रम सिंह राणा ने कहा कि चंडीगढ़ एक वैलनेस क्रांति के लिये तैयार है और यह स्टूडियों ऐसे फिटनैस प्रेमियों के लिये हमारी पेशकश है जो हैल्थ, अनुशासन और चेंज को महत्व देते हैं। यह स्टूडियो मात्र एक जगह से अधिक है जो कि हीट से हीलिंग प्रदान करता है, जहां ट्रेडेशन (परम्परा), इनोवेशन से मिलती है और जहां वर्क आउट करने वाले की पसीने की हर बूंद शारीरिक शक्ति और मानसिक शांति का आभास प्रदान करवाता है।