Thursday, November 21, 2024
HomeSportsचंडीगढ़ को मिली इंडियन पोलो एसोसिएशन के दो ऑफिशियल सीजन की मेजबानी

चंडीगढ़ को मिली इंडियन पोलो एसोसिएशन के दो ऑफिशियल सीजन की मेजबानी

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ पोलो  एसोसिएशन , देशव्यापी पोलो गर्वनिंग बाडी इंडियन पोलो एसोसिएशन के अधीन एक से सात दिसंबर तक और 30 मार्च से 5 अप्रैल तक आईपीए के दो आधिकारिक सीजन की मेजबानी करेगा। खुड्डा लहौरा, खुड्डा अलीशेर स्थित चंडीगढ़ पोलो क्लब में लगभग इंटरनेशनल एक्सपोजर वाली कई नेशनल टीमें इन आयोजनों में भाग लेंगीं।  
शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये  चंडीगढ़ पोलो  एसोसिएशन   के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि आईपीए ने चंडीगढ़ को पोलो डेस्टिनेशन बनाने के लिए इस वर्ष चंडीगढ़ पोलो क्लब को 2024 में मान्यता दी। पोलो खेल भारत में 1956 से बैंगलोर, चैन्नई, हैदराबाद, मुम्बई, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर सहित विभिन्न शहरों में खेला जाता हैं। इन शहरों पर पोलो टूर्नामेंट को नेशनल स्तर पर आईपीए द्वारा मान्यता प्राप्त है। अब इन आयोजनों से चंडीगढ़ को पोलो डेस्टिनेशन के रुप में भी पहचान मिलेगी। सिद्धू ने बताया कि इन आयोजनों में देश के कोने कोने से पांच डिफेंस टीमें जिनमें 61 कैवेलरी, आर्टिलरी, एएससी, आरवीएस, नेवी पोलो , भाग लेंगीं। इसके अलावा इंटरनेशनल एक्सपोजर वाली अन्य प्रतिष्ठित नेशनल टीमें महाराजा रणजीत सिंह एरिना पोलो ट्रॉफी के लिये जोरआजमाईश करेंगीं। एसोसिएशन के सचिव कर्नल मनोज दीवान नें बताया कि चंडीगढ़ पोलो क्लब की स्थापना वर्ष 2020-21 में हुई थी और तब से विश्वस्तरीय मूलभूत ढ़ांचों के साथ क्लब और इस खेल ने चंडीगढ़ में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। जनवरी 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 35 देशों के प्रतिनिधि चंडीगढ़ आये और पोलो क्लब द्वारा आयोजित एक मेगा एग्जीबिशन ऐरिना पोलो मैच देखने के लिये आईआरबी परिसर में जी20 प्रतिनिधियों की मेजबानी की । इसके बाद, फरवरी 2023 में सीपीसी ने आईआरबी कैंपस में चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से दो प्रमुख एरिना पोलो टूर्नामेंट का आयोजन किया था। इन आयोजनों का नेतृत्व चंडीगढ़ पोलो क्लब के प्रोमोटरों / शहर के पोलो प्लेयर्स और चंडीगढ़ पुलिस डीजीपी के बीच किया गया था। खेल के फारमेट पर प्रकाश डालते हुये एग्जीक्यूटिव मेंबर दीपक वालिया ने बताया कि क्लब ऐरिना पोलो के लिये वर्ल्ड स्टैंडर्ड की सुविधा प्रदान करता है। यह पोलो का एक छोटा फारमेट है जो खेल की समझ और पहुंच को दर्शकों तक बढ़ाता है। ऐरिना पोलो दर्शकों के लिये अधिक अनुकूल, समझने में आसान और युवाओं के लिये इसमें प्रवेश करने के लिये अधिक सुरक्षित साबित हुआ है। इस गेम में तीन सदस्यीय टीमें हैं जो एक छोटे बोर्ड वाले मैदान में खेलती हैं। इसमें खेलने के लिये कम पोलो घोड़ों की जरुरत होती है। कुल मिलाकर यह देश में नये दर्शकों और खिलाड़ियों के लिये अधिक आर्कषक और सुलभ है। दिसंबर 2024 में ऐरिना पोलो सीजन के दौरान स्पेशल लेडीज पोलो मैच का भी आयोजन किया जायेगा। पोलो एक यूनिसेक्स खेल होने के कारण दोनों वर्गो के संयोजन की स्वतंत्रता प्रदान करता है। इस आयोजन में  देश भर के युवा पोलो खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है जिसके लिये अंडर 21 का भी टूर्नामेंट करवाया जायेगा। इस अवसर पर संयुक्त सचिव महताब सिंह गिल, कोर मेंबर सिया चावला, कोषाध्यक्ष नवजीत संधू, एग्जीक्यूटिव मेंबर ब्रिगेडियर संदीप सिंह कश्यप सहित अन्य मेंबर्स भी शामिल हुए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments