मोहाली। मोहाली स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर 71 द्वारा फिजियोथैरेपी क्लीनिक में कार्यरत डॉक्टर रचियता माथुर को मरीजों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मोहाली गुरुद्वारा सिंह सभा ने अपने गुरुघर स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष गुरुमति समागम का आयोजन किया। इस अवसर पर जत्थेदारों ने कीर्तन ओर गुरबाणी से संगत को निहाल किया। इसके बाद डॉक्टर रचियता माथुर को सिरोपा पहना कर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । डॉक्टर रचयिता ने इस अवसर पर बताया कि वह अपने आप को सम्मानित महसूस कर रही है । उनका मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है । उनका एक ही मकसद है कि जो बीमार आए राजी होकर जाए, डॉक्टर साहब ने बताया कि कि वह लगभग 15 से 20 मरीजों को रोज़ाना देखती है तथा उनके पास आने वाले मरीज ठीक होकर जाते हैं । इसके बदले उन्हें आशीष ओर दुआ देते हैं और उनकी जिंदगी की यही एक मुख्य कमाई है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना है, ऐसा करके उन्हें न केवल आध्यात्मिक बल्कि आत्मिक शांति भी अनुभव होती है।