चंडीगढ़ । गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से संगम वाटिका सेक्टर 46,चंडीगढ़ में शमी का पौधा लगाया गया और सहभागियों को औषधीय पौधे सप्रेम भेट किए गए।इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि ऋद्धि और सिद्धि के दाता भगवान गणेश को शमी का वृक्ष अति प्रिय है,इसलिए शमी की पतियाँ भगवान गणेश की पूजा में चढ़ाई जाती है। शमी के पौधे में महादेव शिव शंकर का वास माना गया है। शमी का पौधा नकारात्मकता दूर करता है और घर में सुख,शांति और समृद्धि दायक है। संगम फिलिंग स्टेशन सेक्टर 46 के प्रबंधक उमाकान्त तिवारी ने सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए पौधा लगाने और बचाने का आग्रह किए।
एक पेड़ देश के नाम अभियान के महासचिव प्रताप सिंह कौशल ने जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के कार्यों की सराहना करते हुए संगम वाटिका के शत प्रतिशत सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किये। वहीं पौधरोपण कार्यक्रम में रघुबीर ,संजय कुमार और रजनीश राणा का विशेष सहयोग रहा।