पंचकूला । सामाजिक एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों में अग्रणी गैर-सरकारी संगठन पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फेज़-1, औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में 200 वें अन्न भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी गईं।अन्न भंडारे में समाज के विभिन्न वर्गों, जातियों एवं समुदायों के लोगों ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस सेवा कार्य का लाभ उठाया।इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक एवं समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य सामाजिक समरसता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करते हैं।इस सेवा आयोजन में ट्रस्ट के सदस्य एवं सहयोगी पूरे समर्पण भाव के साथ उपस्थित रहे और सेवा कार्य में सक्रिय रूप से योगदान दिया।

