Wednesday, April 30, 2025
HomeBlogsखालसा कॉलेज में फेयरवेल पार्टी ‘रूकसत 2025’ का आयोजन

खालसा कॉलेज में फेयरवेल पार्टी ‘रूकसत 2025’ का आयोजन

मोहाली । फेस-3ए स्थित खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में ‘रूकसत 2025’ का आयोजन किया गया, जिसमें बी.कॉम, बी.कॉम ऑनर्स, बी.बी.ए., बी.सी.ए., बी.ए., पी.जी.डी.सी.ए., एमएससी आईटी, एमए सोशियोलॉजी, एमबीए, एम.कॉम के सीनियर विद्यार्थियों को कॉलेज के जूनियर विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी दी। कार्यक्रम में मिस्टर और मिस फेयरवेल, मिस्टर हैंडसम और मिस चार्मिंग प्रतियोगिता दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी। इसमें विद्यार्थियों ने खूबसूरत परिधानों में रैंप पर मनमोहक अंदाज़ में वॉक किया। इस दौरान जूनियर विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें लोक गीत, वेस्टर्न गाने, डांस आदि प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी का मन मोह लिया। मिस्टर और मिस फेयरवेल प्रतियोगिता में बीसीए छठे सेमेस्टर की अमनप्रीत कौर को मिस फेयरवेल और बीबीए छठे सेमेस्टर के अनमोल सिंह को मिस्टर फेयरवेल का खिताब प्राप्त हुआ। वहीं, बीसीए छठे सेमेस्टर के जपनाम सिंह को मिस्टर हैंडसम और बीए छठे सेमेस्टर की ममता रानी को मिस चार्मिंग का खिताब मिला। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत करने वाले ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। डॉ. हरीश ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें समाज में एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने माता-पिता, कॉलेज और प्रोफेसरों का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments