पीएचडीसीसीआई ने किया एच कॉन्क्लेव व एचआर एक्सीलेंस रिकॉग्निशन का आयोजन
दस मानव संसाधन टीमों को किया सम्मानित
चंडीगढ़। पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए गए पांचवें एचआर कॉन्क्लेव और एचआर एक्सीलेंस रिकॉग्निशन के दौरान उत्तर भारत से आए मानव संसाधन प्रोफेशनल्स ने कहा कि किसी भी समूह अथवा कार्यालय में एचआर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। पीएचडीसीसीआई हरियाणा राज्य चैप्टर के सह-अध्यक्ष लोकेश जैन ने उदघाटन सत्र में मानव संसाधन प्रबंधन में कर्मचारी अनुभव को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया। गुड पीपल रिलेशंस के संस्थापक डॉ.जीपी राव ने संगठनात्मक जरूरतों को पूरा करने में एचआर की उभरती भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने एचआर को चुस्त, दूरदर्शी और कर्मचारी विकास और संगठनात्मक सफलता को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। एचआर कॉन्क्लेव 2025 के अध्यक्ष एवं सिंपली ग्रुप के मैनेजिंग पार्टनर रजनीश सिंह ने वर्तमान परिदृश्य में बदलते पहलुओं के अनुकूल होने में एचआर पेशेवरों के सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर जोर दिया। फ्यूचर रेडी वर्कफोर्स पर एक सत्र का संचालन तनुश्री गुप्ता, एचआर कंसल्टेंट ने किया और आने वाले समय में आवश्यक नए कौशल पर विचार-विमर्श किया और अन्य वक्ताओं जैसे अमृता सिंह हेड एचआर, डेंसो टेन यूनो मिंडा,जेपी सिंह, वीपी और ग्रुप हेड एचआर, ग्रोज इंजीनियरिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड, आकाश ठाकुर,उपाध्यक्ष और हेड कॉर्पोरेट एचआर, वर्धमान टेक्सटाइल्स ने अपने विचार साझा किए।

डॉ.जीपी राव ने भी इप्शिता काजला द्वारा संचालित एक फायर साइड चैट में विविधता समानता और समावेश पर अपने विचार साझा किए। एचआर पेशेवरों के लिए कर्मचारी कल्याण सबसे महत्वपूर्ण विषय सिमर दीप कौर, सीएचआरओ, मैक्स इंडिया और अंतरा सीनियर लिविंग, निधिश्याम, प्रमुख एचआर, प्रेमास लाइफ साइंसेज, देबजानी दासगुप्ता, प्रमुख एचआर, महले आनंद फिल्टर सिस्टम, अनुपम बिस्वाल, संस्थापक, द लास्ट माइल केयर वक्ताओं के रूप में शामिल हुए। एचआर उत्कृष्टता मान्यता पुरस्कार समारोह के दौरान निर्णायक मंडल ने विभिन्न श्रेणियों में सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए 10 मानव संसाधन टीमों को सम्मानित किया। उल्लेखनीय विजेताओं में क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड को वर्ष 2024 की मानव संसाधन टीम नामित किया गया। विभिन्न श्रेणियों में अन्य विजेता कंपनियों में ग्रेस्टार सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, स्वराज डिवीजन, नैनोटेक केमिकल ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड, पारिजात इंडस्ट्रीज, टैलेंट ग्रो ग्लोबल, वीनस रेमेडीज लिमिटेड शामिल थीं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पीएचडीसीसीआई के डीएसजी नवीन सेठ ने इस बात पर जोर दिया कि मानव संसाधन किसी भी संगठन की रीढ़ है।