Thursday, October 23, 2025
HomeEntertainmentकराओके फ्यूज़न क्लब ने वॉइसेज़ ऑफ़ होप – सुर-धारा का किया आयोजन

कराओके फ्यूज़न क्लब ने वॉइसेज़ ऑफ़ होप – सुर-धारा का किया आयोजन

चंडीगढ़ । कराओके फ्यूज़न क्लब चंडीगढ़ ने रंधावा ऑडिटोरियम, पंजाब कला भवन में एक यादगार संगीतमय संध्या “वॉइसेज़ ऑफ़ होप – सुर-धारा” का आयोजन किया। यह आयोजन हाल ही में आई भीषण बाढ़ के बाद पंजाब के पुनर्निर्माण हेतु निधि संग्रह को समर्पित था। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक युवराज हंस, पद्मश्री हंस राज हंस के सुपुत्र, एवं प्रो. बृजेश आहूजा, प्रसिद्ध गायक और संगीत निर्देशक ने ,कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अन्य विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित रहे,जे.आर. कुंदल, IAS(सेवानिवृत्त),राजेश खरे, अतिरिक्त महानिदेशक, सी. पी.डबलू.डी.जनरल विजय कुमार कोरपाल (सेवानिवृत्त), अशोक गुप्ता, सी.एम.डी, डिप्लास्ट ग्रुप, एस.एस. भुमरा, पूर्व मुख्यअभियंता,बी. बी. एम. बी.,निहाल सिंह, पूर्व मुख्य अभियंता, हरियाणा, आर.डी. कैली, ग़ज़ल गायक, निरंजन सिंह, पूर्व मुख्य अभियंता, पस्पाक्ल, किशोर कुमार क्विज़ मास्टर, एम.एल. आहूजा पूर्व लेखा अधिकारी, वित्त विभाग हरियाणा, कार्यक्रम में कलाकारों ने दिल छू लेने वाले अंदाज़ में अमर गीत प्रस्तुत किए: शशि कांत, ये जीवन है, भुमरा सुखविंदर, जग वाला मेला यारो, गगनदीप सिंह, रहा गर्दिशों में, पुकारता चला हूँ मैं, विपुल प्रकाश,सारा ज़माना हसीनों का दीवाना, डॉ. राजू धीर,मैं निगाहें तेरे चेहरे से, (अतिरिक्त सोलो),एस. पल आहूजा – किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, रिकी सालारिया – ये माना मेरी जान मोहब्बत सज़ा है कवीश कुमार- जीवन से भरी तेरी आँखे,किशोर कुमार- ज़िन्दगी का सफर,अर्शू सिंह राणा – पुराना क्लासिक गीत,राजेश कंवर – तुम भी चलो हम भी चलें, विक्की संधू – आज पुरानी राहों से मंजीत सिंह बंसल और अंजु पुरी, मैं तेरे प्यार में (युगल), सुरिंदर कौर, ऐ फूलों की रानी, प्रोमिला सिंह, सईयां दिल में आना रे, जे.आर. कुंदल, आईएएस (सेवानिवृत्त), वफ़ा जिनसे की बेवफा हो गए, पूनम शर्मा व डॉ. इंदर कंग, हमसफर मेरे हमसफर (युगल) इंजी. राजेश खरे, क्या खबर क्या पता, एम.पी. सिंह और अनुरीत, फूल तुम्हें भेजा है ख़त में (युगल), कंवरपाल सिंह और कंचन भल्ला, मेरे हमसफर मेरे हमसफर (युगल) एमपी. सिंह और पूनम, जाने कैसे कब कहां इकरार हो गया (युगल),डॉ. इंदर कंग, दिल चोरी साडा हो गया, अतुल मिश्रा, गिटार वोकल्स के साथ ऊर्जावान प्रस्तुति (उद्घाटन एवं समापन) चंदेल, बाँसुरी एवं सैक्सोफोन वादन, कौशिक, माउथ ऑर्गन पर मधुर धुनें प्रीतम चंदेल – वाद्य संगीत प्रस्तुति, सम्मायरा – नृत्य प्रस्तुत, इस अवसर पर कराओके फ्यूज़न क्लब के संस्थापक डॉ. इंदर कंग ने कहा:यह आयोजन सिर्फ़ संगीत का नहीं, बल्कि आशा, उपचार और मानवता का प्रतीक है। देश और विदेश से आए उदार दाताओं का योगदान पंजाब के पुनर्निर्माण और बाढ़ पीड़ितों की गरिमा बहाल करने में लगाया जाएगा। कराओके फ्यूज़न क्लब ने सभी कलाकारों, अतिथियों और दानदाताओं का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया जिनके सहयोग से “रीबिल्ड पंजाब” की राह और भी सशक्त हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments