Sunday, December 22, 2024
HomeNewsकन्हैया मित्तल करेंगे चंडीगढ़ से तपोभूमि अग्रोहा की 278 किलोमीटर पदयात्रा

कन्हैया मित्तल करेंगे चंडीगढ़ से तपोभूमि अग्रोहा की 278 किलोमीटर पदयात्रा

चंडीगढ़। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने विश्व विख्यात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। सम्मेलन के चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंगला एवं महामंत्री प्रदीप बंसल एवं मुख्य सलाहकार जगमोहन गर्ग ने मीडिया को बताया कि कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ से तपोभूमि अग्रोहा के लिए पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस पदयात्रा का उद्देश्य निष्काम भाव से हारे के सहारे खाटू श्याम के और समाजवाद के महान प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की तपोभूमि अग्रोहा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। मित्तल 3 अगस्त से चंडीगढ़ से यात्रा का शुभारंभ करेंगे और 14 अगस्त को 278 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करते हुए पितृभूमि अग्रोहा में अपनी यात्रा संपन्न करेंगे। चंडीगढ़ में अग्रसेन भवन सैक्टर 30 से यात्रा की रवानगी में अग्रवाल समाज के सैकड़ों की संख्या में अग्र बंधु बैंड बाजे के साथ कारों एवं पदयात्रा करते हुए पंचकूला तक जायेंगे। इस मौके पर आर एस एस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम गोयल,पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता एवं समाज की अन्य विभूतियां भी शामिल होंगी। अग्रवाल सभा के प्रधान नंद किशोर एवं उनकी टीम सभी अग्र बंधुओं के नाश्ते की व्यवस्था अग्रवाल भवन में करेंगे। इस यात्रा में मार्बल मार्केट, फर्नीचर मार्केट गौ सेवकों एवं अग्रवाल परिवार संगठन के पदाधिकारियों का भी सहयोग रहेगा। चंडीगढ़ से मार्ग में लगभग 2 दर्जन से अधिक पड़ावों व ठहरावों पर मित्तल अपना संकीर्तन करेंगे और हजारों की संख्या में उनके साथ लोग शामिल होंगे, मित्तल सम्पूर्ण जनमानस को इस ऐतिहासिक यात्रा संग जुड़ने का खुला निमंत्रण आप सब के माध्यम से हम दे रहे हैं । इस यात्रा के दौरान रात्रि स्टे डेराबस्सी, अंबाला शहर, मोहड़ा, मंधेड़ी, थाना, हथो, सच्चा खेड़ा, सुरेवाला व किरोरी में रहेगा। 6 अगस्त को यात्रा शाहाबाद पहुंचेगी। उनकी पदयात्रा का मार्ग पंचकूला, लालडू, अंबाला कैंट, शाहाबाद, इस्माईलाबाद, पिहोवा, कैथल, कलायत, नरवाना, दनोदा खुर्द, बरवाला भी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments