Friday, October 18, 2024
HomeNewsकंप्यूटर लैब सहायक वेलफेयर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर पहुंची पंचकूला

कंप्यूटर लैब सहायक वेलफेयर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर पहुंची पंचकूला

पंचकूला (संवाद टाइम्स) । कंप्यूटर लैब सहायक कर्मचारी हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 2011 यानी पिछले 13 वर्षों से कार्यरत हैं । जिनका वेतन मात्र 12000 रुपए है । इनको न तो गर्मी व सर्दी की छुट्टियों का वेतन दिया जाता है न कोई मेडिकल लाभ मिलता है और न ही सालाना इंक्रिमेंट दिया जाता है । 12 हज़ार वेतन होने के साथ साथ जो वेतन है वो भी तीन से चार महीने के वाद मिलता है । हरियाणा के 2200 कंप्यूटर लैब सहायक हरियाणा सरकार के हर मंत्री,शिक्षा विभाग के हर ऑफ़िसर के पास अपनी मांगों की गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ । कंप्यूटर लैब सहायक कर्मचारियों की मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से यही प्रार्थना है कि कंप्यूटर लैब सहायकों को पक्का किया जाए और उनकी नौकरी 58 साल के लिये सुरक्षित की जाएं, एक सम्मान जनक वेतन दिया जाए, जिसमें अपने परिवार का गुज़ारा हो सके । कंप्यूटर लैब सहायक इस शोषण से तंग आकर राज्य प्रधान करमजीत संधु की अध्यक्षता में 15 जुलाई से पंचकूला में शिक्षा सदन के पीछे हेफ़ेड ग्राउंड में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं तब तक धरना जारी रहेगा जब तक कंप्यूटर लैब सहायकों की मांगे पूरी हो कर आधिकारिक पत्र जारी नहीं हो जाएंगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular