नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रूपनगर के सैकड़ों लोगों ने लिया भाग
रूपनगर क्षेत्र में रोगों से बचाव हेतु स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मिलकर अभियान चलाया
रूपनगर । रूपनगर में स्वास्थ्य और जागरूकता के संदर्भ में ओशनीक टेक्नोलॉजीज़ और चंडीगढ़ हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से ‘बैसाखी हेल्थ फेयर’ का आयोजन किया। यह विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर चंडीगढ़ हॉस्पिटल, एनएच-205, सोल्खियां गुरुद्वारे के सामने, रूपनगर टोल प्लाज़ा के पास आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को निवारक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श मुहैया कराना था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए सामान्य जांच, जीवनशैली से जुड़ी सलाह और विशेषज्ञ सत्र उपलब्ध कराए गए। कैप्टन सुनील शर्मा, फाउंडर – एलेक्सार्या हेल्थकेयर (जो चंडीगढ़ हॉस्पिटल की मूल कंपनी है) और मैनेजिंग डायरेक्टर – ओशनीक टेक्नोलॉजीज़; प्रो. जसप्रीत प्रीति शाहिद, चेयरवुमन – चंडीगढ़ हॉस्पिटल और संदीप सैनी, सीओओ– ओशनीक टेक्नोलॉजीज़ ने स्वास्थ्य शिविर के दौरान मीडिया को संबोधित किया। कैप्टन शर्मा ने कहा कि हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच मिलनी चाहिए। इस हेल्थ फेयर के ज़रिए हमने उस दूरी को कम करने और स्वास्थ्य को लेकर सकारात्मक सोच पैदा करने की कोशिश की। प्रो. जसप्रीत प्रीति शाहिद ने बताया कि शिविर में छह प्रमुख क्षेत्रों — नेत्र, दंत, फिजियोथेरेपी, ऑर्थोपेडिक्स, डर्मेटोलॉजी और गायनेकोलॉजी — में सामान्य जांच की गई। इसके साथ ही बच्चों के लिए समर्पित वेलनेस सेवाओं के तहत खानपान और जीवनशैली से जुड़ी सलाह, बीपी और बीएमआई जांच भी शामिल थी। कैप्टन शर्मा ने बताया कि शिविर में सात विशेषज्ञ डॉक्टरों और दस प्रशिक्षित पैरा-मेडिकल कर्मियों की टीम ने उपस्थित लोगों को अपनी विशेषज्ञता और समय प्रदान किया।

ये सेवाएं अस्पताल के 10 किलोमीटर के दायरे से आए लाभार्थियों को दी गईं। शिविर की सफलता में जिन डॉक्टरों का विशेष योगदान रहा, उनमें डॉ. सुरिंदर पाल (एमडी – मेडिसिन), डॉ. ध्रुव वशिष्ठ (एमएस – ऑर्थोपेडिक्स), डॉ. मोनिका अग्रवाल (गायनेकॉलॉजी एवं ऑब्स्टेट्रिक्स), डॉ. दीक्षित गोयल (एमडी – डर्मेटोलॉजी), डॉ. सुधाकर यादव (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. पुष्किन शर्मा (एमबीबीएस, मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) तथा डॉ. चेतना कोटवाल (बीएएमएस, योग एवं नेचुरोपैथी में पीजीडी) शामिल थे। संदीप सैनी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में ओशनीक टेक्नोलॉजीज़ का योगदान बेहद अहम रहा। उन्होंने लॉजिस्टिक्स संभालने से लेकर आयोजन स्थल पर व्यवस्था बनाने, ऑनलाइन प्रचार करने और समुदाय से जुड़ने के नए-नए तरीके अपनाने तक हर पहलू में सहयोग किया। युवाओं को केंद्र में रखकर काम करने का हमारा तरीका इस आयोजन में जोश और अपनापन लेकर आया। हम मानते हैं कि तकनीक के ज़रिए समाज में अच्छा बदलाव लाया जा सकता है। हमारा मकसद सिर्फ प्रचार करना नहीं था, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य से जोड़ना था — वो भी एक मजेदार और असरदार तरीके से। उन्होंने कहा कि ओशनीक की टीम ने कुछ मजेदार खेलों का आयोजन किया, और विजेताओं को गुडी बैग्स और नकद पुरस्कार दिए गए ताकि युवा पीढ़ी को ‘हेल्थ चेकअप’ की ज़रूरत को लेकर जागरूक किया जा सके।बैसाखी हेल्थ फेयर 2025 आने वाले महीनों में होने वाली कई स्वास्थ्य केंद्रित गतिविधियों की शुरुआत है। चंडीगढ़ हॉस्पिटल ने यह संकल्प लिया है किवह ऐसे और भी बड़े और बार-बार होने वाले हेल्थ कैंप लगाएगा, और अपने मरीजों को दवाओं पर 30% तक की छूट देता रहेगा।
