लुधियाना । ओमैक्स साउथ सिटी, कैनाल रोड पर ओमैक्स ग्रुप ने ‘बैंगर एरीना – हैलोवीन एडिशन’ का आयोजन किया। इस आयोजन में करीब 12,000 से अधिक लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। म्यूज़िक, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट के शानदार मेल ने इसे शहर की सबसे यादगार रातों में से एक बना दिया। यह आयोजन शहर के सबसे बड़े और यादगार इवेंट्स में से एक साबित हुआ। कार्यक्रम में तलविंदर फ़ीट एनडीएस ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। इनके साथ ट्रिकसिंह, बागी मुंडा, जसकरण, डॉक्स, खैबर 13, तूर, प्रत्याक्ष, मैडएक्स, प्रियांक, आर्यन बी2बी आयुष जैसे कलाकारों ने मंच पर धमाल मचाया।

हैलोवीन थीम पर आधारित इस म्यूज़िक फेस्ट में 50 से अधिक पॉप-अप्स, गेमिंग ज़ोन, कॉमेडी एक्ट्स और लाइफस्टाइल शोकेस भी लगाए गए थे। लोगों ने इन सभी गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया और देर रात तक मस्ती का माहौल बना रहा। ओमैक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जतिन गोयल ने कहा, “लुधियाना के लोगों का जोश और उत्साह देखकर हम बेहद खुश हैं। ‘बैंगर एरीना – हैलोवीन एडिशन’ का शानदार रिस्पॉन्स हमारी सोच को मज़बूत करता है कि ओमैक्स सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि अनुभवों का केंद्र बने। हमारा उद्देश्य हमेशा ऐसे आयोजन करना है जो लोगों को एकजुट करें और हमारी परियोजनाओं को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाएं।
