चंडीगढ़। सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में अक्षय ऊर्जा दिवस – 2024 मनाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दूसरे दिन वीरवार को “नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की रिसाइक्लिंग: स्थिरता की ओर एक रास्ता” विषय पर एक्सपर्ट लेक्चर-कम-इंटरेक्शन सेशन आयोजित किया गया। एक्सिगो रिसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड, करनाल के आरएंडडी के हेड डॉ. प्रवीण कुमार सत्र में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित थे। डॉ. प्रवीण कुमार ने नवीकरणीय ऊर्जा के संभावित स्रोतों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा उनकी वैश्विक और राष्ट्रीय स्थिति पर जोर दिया।
उन्होंने रिसाइक्लिंग प्रक्रियाओं, सोलर पैनल्स और विंड मिल्स कंपोनेन्ट्स का भी अवलोकन प्रस्तुत किया। इस टॉक के बाद छात्रों और वक्ता के बीच एक सक्रिय इंटरेक्शन सत्र आयोजित किया गया। साथ ही अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर बुधवार को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। लगभग 120 विद्यार्थियों ने ‘भारत में अक्षय ऊर्जा का प्रभाव’ विषय पर पोस्टर मेकिंग, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लिया था, जो ग्रीन कैंपस कमेटी, पर्यावरण सोसाइटी ‘हरितिमा’, एरिसटोटल क्लब और कॉलेज के बोसॉन्स क्लब द्वारा संयुक्त रूप से कॉलेज के युवाओं को शिक्षित करने पर केंद्रित थीं। राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर क्रेस्ट, चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित कई गतिविधियां आयोजित की गईं थीं, जिसका उद्देश्य स्वच्छ भविष्य के लिए अक्षय ऊर्जा जागरूकता और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देना था।
कॉलेज के फिजिक्स विभाग की अध्यक्ष डॉ. नीलू महाजन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। ग्रीन कैंपस कमेटी की समन्वयक डॉ. ज्योति जोशी ने विद्यार्थियों को ऐसे सत्रों से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े पर्यावरणीय, आर्थिक और स्वास्थ्य लाभों के बारे में युवाओं को शिक्षित करने, विकसित भारत के लिए अधिक जागरूकता और कार्रवाई को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।