Tuesday, April 8, 2025
HomeSportsएरोप्लाजा पंचकूला गोल्फ लीग 2025 का शानदार आयोजन 7 से 23 अप्रैल...

एरोप्लाजा पंचकूला गोल्फ लीग 2025 का शानदार आयोजन 7 से 23 अप्रैल तक

गोल्फ लीग में 224 खिलाड़ियों सहित 16 टीमें लेंगी भाग

पंचकूला । पंचकूला गोल्फ क्लब 7 से 23 अप्रैल तक उद्घाटन एरोप्लाजा पंचकूला गोल्फ लीग की मेजबानी करेगा। यह लीग एक टीम चैम्पियनशिप है जिसमें 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से प्रत्येक में 14 मेंबर होंगे। यह लीग 2 स्टेज में खेली जाएगी। राउंड रॉबिन स्टेज और उसके बाद नॉकआउट स्टेज, प्रत्येक में अलग-अलग स्कोरिंग सिस्टम होंगे जो खिलाड़ियों के स्किल्स, रणनीति और टीम भावना को व्यापक तौर पर परखेंगे और उनका दमखम देखेंगे। इस रीजन में गोल्फ को प्रोत्साहित करने के अपने उद्देश्यों के अनुरूप, लीग में एक बहुत ही इनक्लूसिव स्ट्रक्चर है जो सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक टीम में एक महिला गोल्फर, 70 वर्ष से अधिक आयु का एक सीनियर गोल्फर और विभिन्न हैंडीकैप कैटेगरी के खिलाड़ी शामिल हों।
लीग के बारे में विस्तार से जानकारी रविवार को क्लब कैम्पस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई, जिसे वीएस कुंडू (आईएएस), चेयरमैन, ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ऑफ एपीजीएल,कर्नल एएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त), जनरल मैनेजर, पंचकूला गोल्फ क्लब, मेंबर सेक्रेटरी, आर्गेनाइजिंग कमेटी, एपीजीएल,स्वाधीन पटेल, चीफ रेफरी, एपीजीएल और दिगराज सिंह, टूर्नामेंट डायरेक्टर, एपीजीएल ने संबोधित किया। विशाल ढल्ल, मैनेजिंग डायरेक्टर, एरोप्लाजा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। एरोप्लाजा पंचकूला गोल्फ लीग का टाइटल स्पांसर है । टीमों को मीडिया से भी परिचित कराया गया और प्रत्येक टीम का एक ओनर-प्रतिनिधि ‘टूर्नामेंट ड्रेस’ में मौजूद था। वीएस कुंडू (आईएएस), चेयरमैन, ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ऑफ एपीजीएल ने कहा कि आयोजन समिति ने इस लीग को शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत की है और हमें विश्वास है कि यह पंचकूला गोल्फ क्लब के सदस्यों के बीच गोल्फ स्पोर्ट के स्टैंडर्ड्स और सौहार्द को बढ़ाने में प्रेरक का काम करेगा। कर्नल एएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त), जनरल मैनेजर, पंचकूला गोल्फ क्लब और मेंबर सेक्रेटरी ,ऑर्गेनाइजिंग कमेटी, एपीजीएल ने कहा कि आगामी 3 सप्ताह के लिए गोल्फ कोर्स और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने में बहुत प्रयास किए गए हैं। हमारे सभी सदस्य इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं और हमारे पास इसे सफल बनाने के लिए क्वालिटी टीमें भी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments