चंडीगढ़ । जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से अपने स्वतंत्रता दिवस को समर्पित एक पेड़ भारतमाता के नाम और ,हर घर तिरंगा,हर घर पौधा अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के शुरुआत के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों से फाउंडेशन के संस्थापक और भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही ने पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन को लेकर विस्तृत चर्चा की । विद्यार्थियों ने बहुत उत्तम विचार और सुझाव प्रस्तुत किये ।
विद्यालय परिसर में बच्चों ने ट्री एंबुलेंस को देखकर काफ़ी उत्साहपूर्वक गंभीर प्रश्न पूछे और पूरी जानकारी पाकर संतुष्ट हुए । इस कार्यक्रम में हरियावल पंजाब चंडीगढ़ के सह संयोजक राजीव गुप्ता मुख्य अतिथि,एडवोकेट अरुण वासुदेव और दीपक शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शुभलक्ष्मी ने सभी को पेड़ के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और जय मधुसुदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन तथा सभी अतिथियों का हृदय से धन्यवाद किया ।