पंचकूला । स्व. पुरुषोत्तम दास रुंगटा चेरिटेबल ट्रस्ट, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमेन, सेक्टर 14, मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम(संस्कृत गुरुकुल) ने एक भव्य ‘स्वदेशी अपनाओ जागरूकता’ अभियान आयोजित किया, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों और समाज के अन्य लोगों द्वारा एक प्रेरणादायक पैदल यात्रा निकाली गई। यात्रा को पुरुषोत्तम दास रुंगटा चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ,अनुपमा रूंगटा , आदरणीय बाबू महेन्द्र (धर्म जागरण प्रान्त प्रमुख), सुरेश गोयल , सुरेन्द्र सिंगला,बेनू राव, राजीव , आचार्य गुरुकुल स्वामी प्रसाद मिश्र, डॉ पूजा चौहान,प्रो. रितु यादव, डा. अलका शर्मा और शिवानी कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा के दौरान वातावरण ‘भारत माता की जय’ के नारो से गूँज उठा और इस पैदल यात्रा के ज़रिये बच्चों ने स्वदेशी अपनाने के महत्व को उजागर किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन, गुरुकुल के आचार्यगण, छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। अमिताभ रूंगटा ने इस मौके पर कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने के लिए स्वदेशी अपनाना ज़रूरी है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सब भारतीयों से अपील की है कि वे स्वदेशी अपनाए ताकि देश को आयात की कम से कम ज़रुरत पड़े । हमने यह अभियान लोगों को देश के प्रति उनके कर्त्तव्यों के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित किया है। यात्रा के माध्यम से छात्राओं एवं विद्यार्थियों ने जन-जन तक स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने का संदेश पहुँचाया। भव्य स्वदेशी अपनाओ जागरूकता अभियान का आयोजन लोगों में देश प्रेम की भावना से भारत के लिए काम करने की ज़रुरत को भी रेखांकित किया गया । इसमें 400 से ऊपर लोगों ने भाग लिया । रूंगटा ने आगे कहा कि यह आयोजन युवाओं में भारतीय संस्कृति, स्वदेशी विचारधारा एवं राष्ट्र सेवा की भावना को प्रबल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा। यहाँ यह बताना ज़रूरी है कि इस अभियान में बालिकाओं एवं गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा आत्मनिर्भर भारत की भावना को सशक्त करने के मकसद से एक पैदल यात्रा निकाली गई जो गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमेन, सेकटर 14 से शुरू हुई और करीब 4 किलोमीटर का सफर तय करके वापिस कॉलेज लौटी। यह कार्यक्रम स्व. पुरुषोत्तम दास रुंगटा चेरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला के सौजन्य से आयोजित किया गया, जो राष्ट्र सेवा, गौ सेवा, अन्न सेवा और शिक्षा सेवा जैसे महान संकल्पों के लिए समर्पित है। यह बता दें कि पुरुषोत्तम दास रुंगटा चेरिटेबल ट्रस्ट समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही है। ये संस्था , स्वास्थ्य, गौ सेवा, अन्न सेवा, एवं निर्धनों के कल्याण हेतु निरंतर कार्यरत है। ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन वितरण(साप्ताहिक अन्न भंडारा), निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, छात्रवृत्ति तथा महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है। संस्था सामाजिक जागरूकता, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की दिशा में अनुकरणीय कार्य कर रही है।
