अमृतसर/चंडीगढ़ । एफडीआई समर्थित रियल एस्टेट कंपनी एक्सपीरियन डेवलपर्स ने ग्रांड ट्रंक रोड, अमृतसर में अपने प्रमुख इंटीग्रेटेड टाउनशिप प्रोजेक्ट एक्सपीरियन विरसा से ₹450 करोड़ से अधिक की आमदनी का लक्ष्य तय किया है। कंपनी ने हाल ही में प्रोजेक्ट के फेज-2 की शुरुआत की है, जबकि फेज-1 में विकसित प्लॉट्स का हेंडओवर पूरा हो चुका है। कंपनी का कहना है कि अमृतसर में रियल एस्टेट की तेज़ी से बढ़ती मांग और निवेशकों के भरोसे ने इस प्रोजेक्ट को मजबूत बढ़त दी है। एक्सपीरियन डेवलपर्स पंजाब में अपनी मौजूदगी बढ़ाते हुए अब चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के चैनल पार्टनर्स व ग्राहकों को भी नए निवेश अवसर दे रहा है। NH-44 पर स्वर्ण मंदिर के रास्ते स्थित यह प्रोजेक्ट करीब 93 एकड़ में फैला है और पंजाब के सबसे योजनाबद्ध लग्ज़री टाउनशिप्स में से एक माना जा रहा है। कंपनी ने प्रोजेक्ट को पंजाब की सांस्कृतिक पहचान के अनुरूप डिजाइन किया है। टाउनशिप में रावी, ब्यास, सतलुज, चेनाब और झेलम नाम से पांच कम्युनिटी हब बनाए गए हैं, जो पंजाब की पांच नदियों से प्रेरित हैं। मुख्य प्रवेश द्वार ‘मीरी-पीरी’ की भावना को दर्शाता है, जो आध्यात्मिकता और शक्ति के संतुलन का प्रतीक है। एक्सपीरियन डेवलपर्स के वाइस चेयरमैन बीके मालगी ने बताया एक्सपीरियन विरसा पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समर्पित हमारा प्रयास है। फेज-2 के लॉन्च और ट्राई-सिटी बाजार में नए अवसरों के साथ, हम निवेशकों व ग्राहकों को भरोसे, पारदर्शिता और लंबे समय तक मूल्य देने वाला प्रोजेक्ट उपलब्ध करा रहे हैं। अमृतसर तेजी से एक बड़ा रियल एस्टेट हब बन रहा है और हमें इस विकास का हिस्सा बनने पर गर्व है।

