किसी के भी जीवन में अन्न की कमी नहीं रहनी चाहिए : समाजसेवी अमिताभ रुंगटा
पंचकूला । दीपावली के उपरांत मनाए जाने वाले अन्नपूर्णा के अवसर पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अन्नकूट भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1, पंचकूला में भक्ति और सेवा भाव से आयोजित किया गया। यह ट्रस्ट का 187वां भंडारा था । भंडारे की शुरुआत माँ अन्नपूर्णा की पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके पश्चात सैकड़ों जरूरतमंदों और स्थानीय निवासियों को प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक एवं समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने इस अवसर पर कहा कि अन्नकूट भंडारा, जिसे गोवर्धन पूजा या अन्नपूर्णा दिवस के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति में अन्न और श्रम के सम्मान का प्रतीक है। इस दिन अन्न भंडारा लगाने से माँ अन्नपूर्णा से समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह पर्व हमें याद दिलाता है कि हमें किसी के जीवन में अन्न की कमी न रहे इसके लिए काम करना चाहिए — यही सच्ची पूजा और मानवता का धर्म है। यह दिन माँ अन्नपूर्णा की कृपा का स्मरण कर समाज में सहभोजन, करुणा और साझा समृद्धि की भावना को बढ़ाने का प्रतीक है। भंडारे के आयोजन में अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, सुरेश जांगरा और निधि संधु विशेष रूप से उपस्थित रहे और ट्रस्ट के सदस्यों के साथ सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया।