चंडीगढ़। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की बैठक पिंजौर के भगवती कुटीर में हुई और इस बैठक में फाउंडेशन द्वारा नेत्र दान,अंग दान और देह दान के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर,पीजीआई चंडीगढ़ और जीएमसी एच चंडीगढ़ के साथ मिलकर आने वाले समय में जागरूकता अभियान किया जाएगा और महान जीवन दानियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। शाही ने बताया कि फाउंडेशन की और से स्वयं अपना डोनेशन कर इसकी शुरुआत करेंगे और फाउंडेशन के कार्यालय प्रमुख संजय कुमार ने भी डोनेशन की सहमति दी ।

फाउंडेशन के हरियाणा राज्य के कार्य प्रमुख गणेश प्रसाद सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए इस जन जागरण अभियान में सभी से सहयोग का आग्रह किया ।