सरगुन मेहता, एमी विर्क और निमरत खैरा को देखने उमड़ी भीड़
मोहाली । यूनिटी और होमलैंड ग्रुप के प्रमुख प्रोजेक्ट सीपी 67 मॉल में उस वक्त रौनक का माहौल बन गया जब पंजाबी फिल्म ‘सौकण सौकणे 2’ की स्टारकास्ट सरगुन मेहता, एमी विर्क और निमरत खैरा मॉल पहुंची। जैसे ही शाम 7 बजे सितारे मंच पर आए, फैंस की भीड़ खुशी से झूम उठी। हर तरफ कैमरों की फ्लैश लाइट और तालियों की गूंज सुनाई दी। स्टारकास्ट के आते ही मॉल का माहौल किसी त्योहार जैसा बन गया। फैंस अपने चहेते सितारों की झलक पाने के लिए बेसब्र नजर आए और कई ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की। मॉल में मौजूद लोगों ने पंजाबी गानों पर जमकर डांस किया और खूब मस्ती की। होमलैंड ग्रुप के सीईओ उमंग जिंदल ने कहा, यह हमारे लिए गर्व की बात है कि ‘सौकण सौकणे 2’ की टीम सीपी 67 मॉल आई। आज का माहौल यह बताता है कि मॉल अब सिर्फ खरीदारी का ही नहीं, बल्कि यादगार पलों का केंद्र भी बन चुका है। वहीं, एक विज़िटर ने कहा, हम तो बस शॉपिंग के लिए आए थे, लेकिन जब अचानक अपने फेवरेट स्टार्स को सामने देखा तो यकीन नहीं हुआ। ट्रेलर देखने के बाद से ही हम उन्हें देखने का इंतजार कर रहे थे, और आज वो सपना पूरा हो गया। गौरतलब है कि ‘सौकण सौकणे 2’ इस साल की सबसे चर्चित पंजाबी फिल्मों में से एक है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में स्टारकास्ट की यह लाइव मौजूदगी दर्शकों के लिए किसी खास तोहफे से कम नहीं रही।

