पंचकूला । कंप्यूटर लैब सहायक हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पिछले 13 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं । जिनका वेतन मात्र 12, हज़ार रुपये है जोकि एक डीसी रेट से भी कम है । कंप्यूटर लैब सहायक महिला जोकि दिव्यांग हैं और वो सरकार के शोषण से तंग आकर अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पहुँची क्यूँकि एक स्वस्थ आदमी 12, हज़ार रुपये में गुज़ारा नहीं कर सकता,तो दिव्यांग महिला 12,000 में गुज़ारा कैसे करेगी । कंप्यूटर लैब सहायकों का अनिश्चितकालीन धरना 15 जुलाई से पंचकूला के हैफ़ेड ग्राउंड में शिक्षा सदन के पीछे जारी है । जिसमें पूरे हरियाणा से हर रोज़ जिला वाइज़ कंप्यूटर लैब सहायक अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर बैठते हैं,जिसे देखते हुए पानीपत यानि 150 किलोमीटर से महिला लैब सहायक जोकि दोनों टांगों से लाचार है वो भी धरना स्थल पर पहुँची और एक दिन के अनिश्चितकालीन धरना पर बैठीं । कंप्यूटर लैब सहायकों का धरना चलते हुये आज 13 दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार की तरफ़ से कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है जिसे लेकर हरियाणा सरकार के प्रति कंप्यूटर लैब सहायकों में भारी रोष है । क्योंकि कंप्यूटर लैब सहायक चाहते हैं, उन्हें पक्का किया जाए और उनकी नौकरी सुरक्षित की जाए और सम्मान जनक वेतन दिया जाए ।