भंडारे में स्वस्थ खाओ, स्वस्थ रहो का दिया संदेश : अमिताभ रूंगटा

पंचकूला । श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 170वां अन्न भंडारा श्रद्धा, सेवा और समर्पण की भावना के साथ आयोजित किया गया। इस सेवा कार्य के अंतर्गत सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को ताजा, पौष्टिक और सादगीपूर्ण भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक और समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है। योग के साथ-साथ संतुलित और पौष्टिक भोजन जीवन में जरूरी है। ‘स्वस्थ खाओ, स्वस्थ रहो’ का मंत्र ही आज के दिन का सच्चा संदेश है। उन्होंने आगे कहा कि श्री श्याम करुणा फाउंडेशन जरूरतमंदों के लिए लगातार सेवा के कार्य कर रही है और भविष्य में भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने अन्न भंडारे को मानवता की सेवा का माध्यम बताते हुए सभी को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस पुण्य कार्य में फाउंडेशन से जुड़े दर्जनों सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।