चंडीगढ़ । प्रतिष्ठित लाॅ फर्म – एसएंडए लाॅ ने देशभर के प्रतिष्ठित एज्यूकेशनल संस्थानों से 13 प्रतिभाशाली लाॅ स्टूडेंट्स को नियुक्त करते हुये अपने वर्ष 2024 कैंपस हायरिंग अभियान का सफलतापूर्वक समापन किया है। ये नये एसोसिएट्स विभिन्न प्रेक्टिस एरिया जैसे डिस्पयूट रेज्यूलूशन, कारपोरेट लाॅ एंड लिटिगेशन आदि में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगें। यह युवा प्रतिभाशाली ओडिशा के नैश्नल लाॅ यूनिवर्सिटी, गुजरात नैश्नल लाॅ यूनिवर्सिटी, भोपाल स्थित नेश्नल लाॅ इंस्टीच्यूट यूनिवर्सिटी, पुणे स्थित सिंबोयसिस लाॅ स्कूल, रायपुर स्थित हिदायतुल्लाह नैश्नल लाॅ यूनिवर्सिटी, पटियाला स्थित राजीव गांधी नैश्नल यूनिवर्सिटी आफ लाॅ और दिल्ली स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से चयनित की गई हैं। एसएंडए लाॅ ऑफिस के मैनेजिंग पार्टनर गुनिता पाहवा ने कहा कि इस वर्ष का कैंपस हायरिंग अभियान कानूनी पेशे के भविष्य में निवेश करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नये सहयोग नये दृष्टिकोण लाएंगे और इस कार्यक्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेंगें।