Thursday, January 2, 2025
HomeEntertainmentलाइवली ग्रुप का प्री तीज सेलिब्रेशन

लाइवली ग्रुप का प्री तीज सेलिब्रेशन

चंडीगढ़ (संवाद टाइम्स) । शहर में उत्सव का माहौल बना ही रहता है, तीज आने से पहले ही जश्न शुरू है , ऐसे में महिलाओं ने तीज का त्योहार सेक्टर -43 में मनाया । इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूनम ने बताया कि इस उत्सव को मनाने के लिए प्राचीन संस्कृति को समर्पित पंजाबी लोक बोलियां, गीत, संगीत और गिद्दा प्रस्तुत किया गया व जिसमें लाइवली ग्रुप की युवतियां परम्परागत ड्रेस में शामिल हुईं। थीम के अनुसार हरे व पीले रंग के परिधानों में महिलाओं की बहुतायत रही। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची नैंसी घुम्मन ने विभिन्न कैटगरी की महिलाओं को सम्मानित किया । इस अवसर पर रितु गर्ग , सुषमा , बिंदु , दीपा ,राखी , सरबजीत , लखविंदर ,पूजा ,सैवी सहित 90 महिलाएं मौजूद थीं । आयोजक पूनम सेठी व रितु ने बताया कि हम मॉडर्न तो जरूर हो गए हैं लेकिन अपनी विविध संस्कृति न भूलते हुए पंजाबी बोलियों ,ढोल की थाप पर डांस करने का मज़ा तो वही जानता है जिसने यह स्वाद चखा हो ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments