Tuesday, December 2, 2025
HomeEntertainmentमोहाली के सीपी67 मॉल में देश का पहला और सबसे बड़ा आरसी...

मोहाली के सीपी67 मॉल में देश का पहला और सबसे बड़ा आरसी जंगल एडवेंचर शुरू

परिवारों और युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

मोहाली। सीपी67 मॉल ने देश का पहला और सबसे बड़ा आरसी जंगल एडवेंचर लॉन्च किया। अनुभव आधारित मनोरंजन की इस अनोखी शुरुआत को मीडिया, इंफ्लुएंसर और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने एक्सक्लूसिव प्रीव्यू में देखा। कार्यक्रम के दौरान एडवेंचर सेटअप को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मॉल प्रबंधन ने बताया कि इस एडवेंचर में खास जंगल थीम वाले ट्रैक, ऊबड़-खाबड़ टेरेन और रोमांचकारी एड्रेनलिन-पंपिंग ट्रेल्स तैयार की गई हैं, जिनसे आरसी रेसिंग को बिल्कुल नए रूप में पेश किया गया है। बड़े पैमाने पर तैयार किए गए इस सेटअप को भविष्य में मोहाली के प्रमुख मनोरंजन आकर्षणों में गिना जाएगा। होमलैंड ग्रुप के सीईओ उमंग जिंदल ने कहा कि हमारा उद्देश्य मोहाली के लोगों को ऐसा अनुभव देना था, जो आज की नई पीढ़ी और परिवारों की उम्मीदों पर खरा उतरे। लोग अब सिर्फ घूमने नहीं, बल्कि ज्यादा अर्थपूर्ण और यादगार अनुभव चाहते हैं।

आरसी जंगल एडवेंचर उसी सोच की शुरुआत है। सीपी67 को हम एक ऐसा डेस्टिनेशन बनाना चाहते हैं जो समय के साथ नए आकर्षण जोड़ता रहे और कम्युनिटी की जरूरतों के मुताबिक आगे बढ़े। लॉन्च के दौरान मेहमानों ने ट्रैक्स पर आरसी कारें चलाकर अनुभव को परखा और सेटअप की भव्यता का नजदीक से जायजा लिया। इस शुरुआत के साथ सीपी67 मॉल ने एक बार फिर मोहाली में मनोरंजन और लाइफस्टाइल का स्तर ऊंचा करने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments