Home Business Exibition मेयर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सेक्टर 34 डिज्नीलैंड कार्निवाल का किया दौरा

मेयर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सेक्टर 34 डिज्नीलैंड कार्निवाल का किया दौरा

0
109

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर हरप्रीत कौर बबला और चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा ने सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रहे डिज्नीलैंड कार्निवाल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्निवाल प्रबंधन द्वारा मेले में किए गए इंतजाम और झूलों की सुरक्षा का भी निरीक्षण किया। मेयर हरप्रीत कौर बबला और चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा ने इस अवसर पर डिज्नीलैंड कार्निवाल प्रबंधन जिंदल इवेंट्स की सराहना की कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में फुर्सत के पल गुजारने के लिए ट्राईसिटी वासियों के लिए कार्निवाल का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्निवाल हमे हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं। मेलों का आयोजन दशकों से होता चला आ रहा है। यह अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होते है, यह उन्हें हमारी परंपरागत मेला संस्कृति से अवगत करवाते हैं। डिज्नीलैंड कार्निवाल प्रबंधन जिंदल इवेंट्स संचालक बिपन जिंदल ने कार्निवाल में विजिट करने पर मेयर हरप्रीत कौर बबला और चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा का आभार जताया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here