
मंडी । आईआईटी मंडी परिसर के शांत वातावरण में इस सप्ताह खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का उत्साह देखने को मिला, जब माइंड ट्री आईआईटी मंडी कैंपस स्कूल, कमांड ने अपना प्रथम इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 27 से 29 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक आयोजित किया। तीन दिवसीय इस आयोजन में मंडी ज़िले के सात विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।टूर्नामेंट का समापन 29 अक्टूबर को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें आरके इंटरनेशनल स्कूल, नबाही और महावीर पब्लिक स्कूल, सुंदरनगर आमने-सामने थे। कड़े संघर्ष और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के बाद महावीर पब्लिक स्कूल, सुंदरनगर ने खिताब जीतकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि आरके इंटरनेशनल स्कूल, नबाही उपविजेता घोषित हुआ।पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा गया। महावीर पब्लिक स्कूल के राजवीर सिंह ठाकुर को फ़ाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि आरके इंटरनेशनल स्कूल के शुभम ठाकुर को पूरे टूर्नामेंट में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माइंड ट्री ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या राखी ठाकुर ने अपने संबोधन में बताया कि यह आयोजन नवगठित हिम प्रभा सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स” के अंतर्गत आयोजित पहला प्रमुख प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस कॉम्प्लेक्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को अधिक अवसर प्रदान करना है तथा भविष्य में इस टूर्नामेंट को राज्य स्तर तक विस्तार देने की योजना है।यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा का मंच बना, बल्कि इसने विद्यार्थियों में खेल भावना और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया।

