मनीमाजारा। भारत विकास परिषद शाखा पूर्व-6 द्वारा शुक्रवार को गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल पॉकेट न 8 में भारत को जानो प्रतियोगिता के तहत परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर श्रेणी के 30 तथा सीनियर श्रेणी के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस बारे में भारत विकास परिषद, शाखा पुर्व-6 के अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल की इंचार्ज रेनू बाला, मोनिका जाखड़ तथा सीमा गुलाटी अध्यापिका का पूर्ण सहयोग मिला। इस आयोजन में प्रमोद आहूजा पूर्व जिला कॉर्डिनेटर की गरिमामई उपस्थिति रही। परीक्षा के दौरान शाखा की साधना दुबे महिला प्रमुख भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए परिषद ने स्कूल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

