चंडीगढ़ । महिलाओं के पहले डेटिंग ऐप बम्बल ने आज अपने नए पूर्वानुमान जारी किए हैं, जिनके द्वारा सिंगल्स को अपने कनेक्शन को डायरेक्ट मैसेज से वास्तविक जीवन तक ले जाने में मदद मिलेगी। दुनिया भर में बम्बल के 40,000 सदस्यों के साथ किए गए अध्ययन ने बताया कि आज के दौर में डेटिंग का चलन बढ़ रहा है। इन सदस्यों में जनरेशन ज़ी एवं मिलेनियल हैं, जिनमें भारत से 2000 से अधिक सिंगल्स शामिल हैं। अध्ययन के अनुसार ये युवा सही रिश्ते की तलाश को लेकर सकारात्मक महसूस कर रहे हैं। बम्बल का हॉट टेक? पिछले साल के दौरान डेटिंग पर चर्चा अलग-अलग रही, लेकिन एक चीज़ हमेशा बनी हुई हैः डेटिंग कभी खत्म नहीं हुई और कहीं नहीं जा रही है, इसके बजाए रिश्तों को लेकर हमारी सोच पूरी तरह से बदल रही है। प्रचेता मजूमदार, सीनियर मार्केटिंग मैनेजर, बम्बल, एशिया प्रशांत ने कहा, ‘‘हर साल हम ग्लोबल कम्युनिटी से डेटिंग पर राय जुटाते हैं, हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि आने वाले साल में डेटिंग को लेकर उनकी महत्वाकांक्षा क्या रहने वाली है। साल 2025 डेटिंग के नज़रिए से बदलाव से भरा होगा, हम देख सकते हैं कि किस तरह सिंगल्स, खासतौर पर महिलाएं अपने पार्टनर को लेकर स्पष्ट हो रही हैं, वे अब डेटिंग या रिलेशनशिप में किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं। कुल मिलाकर वास्तविकता में बदलाव आ रहा है। लोग भविष्य को लेकर सुनिश्चित, पारदर्शी हो रहे हैं, वे अपने पार्टनर की तलाश के लिए सपोर्ट सिस्टम से लेकर रूचि तक हर पहलु पर ध्यान देते हैं, इसके बाद ही वे किसी रिलेशनशिप में प्रतिबद्धता तय करते हैं। उन्हें कैजु़अल डेट चाहिए या सीरियर रिलेशनशिप, रूझान पूरी तरह से बदल रहे हैं वे आज वास्तविक जीवन में वास्तविक कनेक्शन के लिए खुलकर बात करना चाहते हैं।
बम्बल के 2024 के रूझानों पर नज़र डालें तो परफेक्ट रिश्ते की तलाश में युवा लगातार रिजेक्शन करते हैं और अपनी भावनाओं को प्राथमिकता देते हैं। उम्मीद है कि साल 2025 बदलाव से भरा होगा, जहां महिलाएं इस बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है कि उन्हें क्या चाहिए, और जब बात डेटिंग या रिलेशनशिप की आती है तो किस रिश्ते को वे और अधिक झेलना नहीं चाहतीं।