चंडीगढ़। बिहार फाउंडेशन के पंजाब और चंडीगढ़ चैप्टर की बैठक फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. रुपेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान न्यू चंडीगढ़ में हुई।इस बैठक में चंडीगढ़ और उसके आस पास रहने वाले बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध सदस्यगण शामिल हुए। डॉ.रुपेश कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना के सेवा निवृत फ्लाइट इंजीनियर,चंडीगढ़ वन विभाग के पूर्व फॉरेस्टर,पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ के पूर्व सचिव और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक प्रभुनाथ शाही को उनके पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति समर्पित कार्यों तथा सांस्कृतिक उत्थान के लिए सक्रियता को देखते हुए बिहार फाउंडेशन के पंजाब एंड चंडीगढ़ चैप्टर के पर्यावरण एवं सांस्कृतिक समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया । प्रभुनाथ शाही ने फाउंडेशन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए सभी का विशेष रूप से धन्यवाद किया और सभी के साथ मिलकर अपने दायित्व के निर्वहन का संकल्प लिया ।

शाही ने सभी से बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को मनीमाजरा में कलाग्राम में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह करते हुए अधिकतम जन भागीदारी का आह्वान किया । इस अवसर पर सुबह दस बजे से बिहार के उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष पल्लव कुमार ने बताया कि बैठक में चंडीगढ़,मोहाली,पंचकूला,डेराबस्सी,न्यू चंडीगढ़,कालका और पिंजौर से कैप्टन जीपी सिंह,डॉ सत्यदेव पांडेय,गणेश प्रसाद सिंह,लोकेश सौरभ शर्मा,राजीव कुमार मिश्रा,सुबोध कुमार सिंह,योगेंद्र नारायण मिश्रा,संजय कुमार,प्रवीण कुमार,सौरभ कुमार,राधे कृष्ण शर्मा,मयंक मणि प्रसाद,डॉ ब्रजेन्द्र,जय प्रकाश शर्मा,सुजय कुमार पाठक,सुजीत कुमार और संजीव हंस उपस्थित रहे । सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रभुनाथ शाही की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दी और 22 मार्च के बिहार दिवस के कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक मनाने का सर्व सम्मति से स्वागत किया अंत में चेयरमैन डॉ. रूपेश कुमार सिंह ने सभी का हार्दिक धन्यवाद करते हुए बिहार फाउंडेशन के कार्यों में सभी से विशेष सहयोग का आग्रह किया ।
