चंडीगढ़ । नेटबॉल स्पोर्ट्स प्रमोशन एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा बुधवार को 42 वें वरिष्ठ राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता महिला टीम को सम्मानित किया। सोरभ कुमार अरोड़ा, पीसीएस, निदेशक खेल, चंडीगढ़ प्रशासन सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि थे।
सेक्टर 45 स्थित देव समाज कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान टीम,2 कोच सहित 12 खिलाड़ियों को ऑनर किया गया। इस अवसर पर डॉ. एग्निस ढिल्लो- सचिव देव समाज कॉलेज प्रबंधन समिति सेक्टर 36 चंडीगढ़, प्रोफेसर नीरू मलिक- प्रिंसिपल, देव समाज कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर 45, डॉ सुरिंदर कौर (एचओडी, खेल विभाग) देव समाज कॉलेज फॉर विमेन 45 चंडीगढ़ और विकास शर्मा (प्रेसिडेंट, एनएसपीएसी), पी एस लम्बा (महासचिव, एनएसपीएसी) इत्यादि भी उपस्थित थे।
प्रभजीत सिंह लाम्बा ने बताया कि 25 से 28 जुलाई 2024 तक हरियाणा के भिवानी में 42वीं सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल महिला चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। जिसमें चंडीगढ़ की महिला नेटबॉल टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया था। उसी टीम को आज सम्मान देते हुए ऑनर किया गया है।