Tuesday, December 2, 2025
HomeReligionज्योतिष सम्मेलन में 50 से भी अधिक ज्योतिषाचार्य शामिल हुए

ज्योतिष सम्मेलन में 50 से भी अधिक ज्योतिषाचार्य शामिल हुए

चंडीगढ़। ऑक्लट साइंस फाउंडेशन तथा सिग्मा क्रॉस रोड ग्रुप की तरफ़ से दीपक आहूजा के सहयोग से एक शानदार ज्योतिष सम्मेलन जीरकपुर में आयोजित किया गया । गौरतलब है कि इसमें देश के भिन्न-भिन्न स्थान से 50 से भी अधिक ज्योतिषाचार्य शामिल हुए जिन्होंने ग्रह,नक्षत्र और दशाएं देखकर लोगों की समस्याओं का समाधान बिल्कुल मुफ्त किया। सम्मेलन में सम्मिलित नाम में से प्रमुख बीना शर्मा, सृष्टि ज्योतिष संस्थान की प्रमुख उषा वसुंधरा, मशहूर हस्तरेखा विशेषज्ञ नवदीप मदान, सुनीता साहनी, संजीव बक्शी, विनोद कुमार,धनेंद्र शर्मा, राजन शर्मा, विनोद कुमार, परवीन, जतिंद्र जौहरी, रूपा शर्मा, टैरो रीडर चाहत मोंगा इत्यादि। सम्मेलन के सफल आयोजन पर दीपक आहूजा ने कहा कि यह सब लोगों का सहयोग से ही संभव हो पाया है और उनका यह कहना है कि इस तरह की ज्योतिष सम्मेलन लोगों में ज्योतिष के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में आई पंजाबी अदाकारा और शायरा पिंकी मोगेवाली ने सभी ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित किया और उन्होंने इस कार्यक्रम की तारीफ़ करते हुए कहा इससे समाज की मदद और लोगों को ज्योतिष में विश्वास बढ़ता है । राजन शर्मा लुधियाना से अपना कीमती समय निकाल कर चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित थे ।

इस कार्यक्रम की आयोजक उषा वसुंधरा पिछले 15 वर्षों से ज्योतिष पढ़ा रही और जो समस्या से पीड़ित उनका लाल किताब ज्योतिष द्वारा समाधान देते हुए अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं , ज्योतिषाचार्या सुनीता साहनी भी अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करती है और मशहूर ज्योतिषाचार्य नवदीप मदान ने कहा कि जब लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आते हैं और समाधान लेकर जाते हैं, तो उन्हें ज्योतिष विद्या की सार्थकता पर गर्व होता है। नवदीप मदान खुद एक शिक्षित आचार्य है और ज्योतिष की कक्षाएं लेते हैं। उनके पास कई लोग ज्योतिष विद्या सीख कर लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा से जुड़े इस तरह के कार्यक्रम में वह हिस्सा लेते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments