
अंबाला । गुरु नानक देव के पावन गुरु पर्व के शुभ अवसर पर पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की इकाई हीलिंग टच हॉस्पिटल, अंबाला द्वारा एक निशुल्क मेगा हेल्थ चेक-अप कैंप में 150 से अधिक मरीजों का चेकअप किया गया।कैंप के दौरान हृदय रोग, न्यूरो साइंस, कैंसर केयर, हड्डी एवं जोड़ रोग, गैस्ट्रो केयर, किडनी रोग, जनरल सर्जरी, रीढ़ एवं ब्रेन सर्जरी, जनरल मेडिसिन तथा यूरोलॉजी जैसे विभागों के अनुभवी डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी। कैंप में आए मरीजों के लिए कई प्रकार की जांचें एवं परामर्श सेवाएँ पूरी तरह निशुल्क प्रदान की गईं।

इसमें रक्तचाप, ब्लड शुगर, ईसीजी, बोन डेंसिटी टेस्ट, डाइट एवं फिजियोथैरेपी काउंसलिंग जैसी जांचें शामिल थीं। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य जांचों पर भी विशेष रियायतें प्रदान कीं, जिससे लोग आसानी से गुणवत्तापूर्ण इलाज का लाभ उठा सकें। हीलिंग टच हॉस्पिटल, अंबाला – हर मरीज़ के लिए एक भरोसेमंद नाम हीलिंग टच हॉस्पिटल अंबाला क्षेत्र का एक आधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है, जहाँ सभी प्रमुख विभागों के अनुभवी डॉक्टर एक ही छत के नीचे सेवाएँ प्रदान करते हैं। अस्पताल में अत्याधुनिक आईसीयू , ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस यूनिट, रेडियोलॉजी और 24 घंटे आपातकालीन सेवाएँ उपलब्ध हैं। यह अस्पताल सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआई, बीएसएनएल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सरकार, उत्तर रेलवे, आयुष्मान भारत तथा सभी प्रमुख टीपीए पैनलों से मान्यता प्राप्त है। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इलाज पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध है।


