कसक बनी मिस फ्रेशर, अनमोल को मिला मिस्टर फ्रेशर का खिताब
मोहाली । युवा उत्साह, सांस्कृतिक रंग और नए सपनों का संगम उस समय देखने को मिला जब खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3ए, मोहाली में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन हुआ। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और नए विद्यार्थियों का स्वागत किया। फ्रेशर्स पार्टी में सीनियर और जूनियर विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और बॉलीवुड प्रस्तुतियों से वातावरण को जीवंत बना दिया। हर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। पार्टी का मुख्य आकर्षण मिस्टर फ्रेशर, मिस फ्रेशर, मिस्टर हैंडसम और मिस चार्मिंग की प्रतियोगिता थी | प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास भरे अंदाज में रैम्प वॉक किया और अपने सपनों व शौक को साझा करते हुए निर्णायकों के प्रश्नों का सहज उत्तर दिया। प्रतियोगिता के परिणामों ने उत्साह को चरम पर पहुँचा दिया। बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कसक को मिस फ्रेशर का ताज पहनाया गया, जबकि एम.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के अनमोल सिंह ढिल्लों मिस्टर फ्रेशर बने। इसी तरह एम.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की नीलम ने मिस चार्मिंग का खिताब जीता और बी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर के हरबीर सिंह मिस्टर हैंडसम चुने गए। ताजपोशी के दौरान प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि फ्रेशर्स पार्टी केवल मनोरंजन का मंच नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और प्रतिभा को निखारने का अवसर है। मुझे विश्वास है कि हमारे नए विद्यार्थी अपनी शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।