पंचकूला । कोई जरूरी नही की अन्न भंडारा आयोजित करने के लिए शुभ दिन या मुहूर्त निकला जाए, ये मानवता का कार्य है इसलिए भंडारा लगाने के लिए सभी दिन बराबर होते है। यह बात औद्योगिक क्षेत्र 1 में श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 122वें अन्न भंडारे में फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कही।
रुंगटा ने कहा कि मानवता के काम के लिए किया गया अन्न दान महादान में गिना जाता है। किसी राहगीर या जरूरतमंद को भोजन परोसना ही धार्मिकता को चिन्हित करता है। लोगों को इस बारे में जागरूक होना चाहिए और अन्यों को जागरूक करना चाहिए। भंडारे के आयोजन के दौरान अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा भी उपस्थित थे।